Stop Putting Politics above the Pandemic

– View of TeamSP.

At a time when the country must fight Covid 19 unitedly our politicians are busy blaming centre for their own lapses. The very same central govt that has managed to do all this in a week is being targeted and those who have done nothing for months are taking the high moral ground.

Within a week this is what the centre did …

  • Centre has Airlifted 23 Oxygen tanks from Germany.
  • Centre has Airlifted oxygen tankers from UAE.
  • Centre has Airlifted oxygen tankers from Singapore.
  • Centre is running Oxygen express Trains to every state.
  • Centre is installing 262 oxygen plants in every state ( 33 already setup).
  • Centre have taken all Industrial tycoons in loop and have asked Ambani /Adani/Tatas /Jindas etc to provide Oxygen from their Industrial plants.
  • Created 1000+ beds in Delhi with ICU and Oxygen.
  • Life saving Injection Remdisivir production increased to 90 lakh/month from 40 lakh/month.
  • DRDO/ITBP/ARMY is providing Beds, doctors and every help under defence ministry.
  • Industries can build health infrastructure using CSR after FM approved it.
  • Vaccination open for 18+ from May 21.
  • All BJP states will be providing vaccine for free.
  • 5 kg free grains will be provided to 80 crore people for next 2 months at a cost of Rs 26,000 crores

This is what Modi has done within 1 week of 2nd wave.

Just imagine if Congress was in power!! We have already seen how people were left to die during Uttarakhand Floods. The drivers carrying relief materials were not even paid for diesel.

Today, we are not running low on PPE kits, masks, ventilators as increased our production last year.

Remember, this is a pandemic (Happened after 100 of years) , no country I repeat no country including Developed countries like US,UK, France , Italy can cope up with such dangerous wave!

You can abuse Modi as much as you can, but no other leader could have handled this Surge at this level where IAF/Army is being used.

The Bitter Truth: 162 Oxygen plants were sanctioned by centre to every state as per demand last year.. Money was sent too.

Only 33 plants were installed by states.

Delhi govt installed 1 out of 8 plant sanctioned by Central govt.
West Bengal : None.
Rajasthan : None

Yet, who is to be blamed??

THE CENTRE WHO SANCTIONED AND SENT THE MONEY OR THE STATES WHO DID NOT EVEN THINK TO USE THE MONEY?!

Arvind Kejriwal’s Ineptitude on Oxygen Issue Was Exposed in Delhi High Court too.

From the proceedings in Delhi High Court today, in a case related to Delhi’s oxygen crisis, it has become clear that Arvind Kejriwal’s government is sleeping at the wheel.
Court came down heavily on Delhi Govt since it is neither picking up its allocated supply of oxygen, nor is it delivering the available oxygen properly using tracking systems like GPS to track trucks.
During the first wave of COVID, when Delhi was reeling, Mr Kejriwal simply put his hands up and called for Centre’s help.
Amit Shah had to step in and bring the situation under control. This time, too, Mr Kejriwal is doing the same thing!
Arvind Kejriwal seems to have a simple strategy: Do nothing. Allow things to get worse. Centre steps in and saves the day. Then, Mr Kejriwal makes ads to claim credit.
In all this, the losers are the people of Delhi who are suffering due to lack of oxygen, while Mr Kejriwal is happy playing politics.

Doorstep delivery of oxygen AAP-style.
Last year, Arvind Kejriwal was in the news for promising door delivery of oxygen for COVID patients.
Whether that happened or not, today, his AAP government in Delhi has been chided by the Delhi High Court on the same issue of oxygen supply.
The situation of oxygen shortage in Delhi has been well known, and hospitals are repeatedly requesting oxygen on Twitter. If only Mr Kejriwal was available to them, they wouldn’t have to do this.
The Delhi High Court actually said, “The problem is you think allocation is done so everything will be served at your doorstep but that’s not how it works. After allocation have you made any effort for the tankers to collect the oxygen?”
To this, the Delhi government could only say they are trying!

Oxygen allocated, but AAP Govt won’t pick it up!
Central government has been working day and night to map sources of oxygen to their destinations. It has also deployed Air Force to fly in oxygen.
While the Centre is doing this, the Court asked Delhi government why it hasn’t arranged for its own tanks to get the logistics running to receive oxygen and supply it to hospitals.
“If allocation was done 3 days back, why didn’t you exercise your option to look for tankers? Your political head has himself been an administrative officer, he knows how it works.”, asked the Court!
For 3 full days, Mr Kejriwal’ government did nothing to organise tankers to mobilise oxygen despite their quota being allocated to them!
The Court also unequivocally said that the oxygen supply has primarily been affected due to non-arrangement of cryogenic tanks by the AAP government in Delhi!

After Delhi HC proceedings, yet another proof of Delhi Government’s mismanagement?

Oxygen Suppliers say that the Delhi Govt is not guiding suppliers on who has to deliver to which hospital.

— Anonymous

Here are the facts:

Oxygen allocations are given by Delhi Govt to 12 suppliers but they are not told which hospitals to deliver to.

Inox and others write letter to Delhi Government asking for clarity!

The problem today is not of receipt of deliveries from outside Delhi, but of internal logistics of Delhi Govt.

This is quite shocking

Read the letter by one supplier

No wonder even Delhi HC had many stinging observations to make on Delhi Govt today.

Please Note: Views expressed are those of the author.

साँसों पर सियासत, योगी आदित्यनाथ ने दी राहत

– शहजाद पूनावाला.

अब हवाई जहाज से ऑक्सीजन होगा एयरलिफ्ट UP के लिए


कुछ लोग केवल दोष देते है !
सत्ता के भोगी होते है !
केवल BLAME GAME करते है!!!
बड़े वादें करते है और फिर जब पूरे नहीं कर पाते तो केंद्र की सरकार को और प्रधान मंत्री मोदी को दोष देते हैं !
इनमे से एक है अरविन्द केजरीवाल जिन्होंने पिछले साल घर पर ऑक्सीजन की होम डिलीवरी करवाने का वादा किया था….

अब देखिये इस मुख्यमंत्री को –
इनका नाम है योगी आदित्यनाथ। खुद कोरोना से ग्रसित है पर ध्यान सियासत पर नहीं बल्कि राहत पर।

आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया उन्होंने – ख़ुद कोविड पॉज़िटिव होने और डाक्टरों की तरफ से आराम करने की सलाह को दरकिनार कर उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर खुद युद्ध स्तर पर उतरे CM योगी। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर पीएम ने यूपी को दिए टैंकर पहुँचाने के लिए तत्काल मुहैया कराए हवाई जहाज, एक उड़ान में एक हवाई जहाज़ से 2 ख़ाली टैंकर बोकारो पहुँचाए जाएंगे और भरे हुए टैंकर बोकारो से लखनऊ ट्रेन से आएंगे। इस पूरी साइकिल से आक्सीजन लाने में आएगी तेजी।

इससे पहले भी कई बड़े फैसले लिए गए उनके द्वारा :

जैसे कि

उर्सला ज़िला अस्पताल कानपुर
500 LPM (Litre Per Minute) ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट

जीवनरक्षक दवाओं के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-11 की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवाओं की आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को सख्त निर्देश दिए इन जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका जैसे एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही, पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में एक विशेष टीम गठित कर प्रदेश में छापा मार कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जाए। रेमेडेसीवीर उत्पादनकर्ता कंपनियों से लगातार संपर्क में रहें। इसके अलावा, सभी ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए। यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन का वितरण पारदर्शी ढंग से हो। ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

कुछ और निर्देश

– वर्तमान परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है। हमें लोगों के जीवन और जीविका दोनों की ही चिंता है। परिस्थितियों का आंकलन करते हुए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जैसे प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाए। मास्क, सैनिटाइजर और दो गज दूरी जैसे कोविड विहेवियर को पूरी ईमानदारी के साथ अमल में लाया जाए। लापरवाह लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

– अस्पतालों में खाली बेड्स के बारे में हर दिन जानकारी सार्वजनिक की जाए। इससे मरीजों के परिजनों को काफी सहूलियत होगी। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की भूमिका इस कार्य मे अत्यंत उपयोगी है। इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

– प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। मांग के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत सरकार से आवंटित ऑक्सीजन को यथाशीघ्र प्रदेश में उपलब्ध कराया जाए। ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन बना रहे इस हेतु सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन का ऑडिट कराया जाना चाहिए। ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जाए। अति गंभीर परिस्थिति को छोड़कर किसी भी इंडिविजुअल व्यक्ति को ऑक्सीजन की आपूर्ति न की जाए। केवल संस्थागत आपूर्ति ही होगी।

– सभी ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए। यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन का वितरण पारदर्शी ढंग से हो। ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक विकास, एमएसएमई तथा गृह विभाग आपसी समन्वय से इस कार्य को करें। टैंकर/सिलिंडर का कोई अभाव नहीं है। प्रत्येक अस्पताल में न्यूनतम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना चाहिए।

– रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जाए। ऐसी दवाओं व इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए। रेमेडेसीवीर उत्पादनकर्ता कंपनियों से लगातार संपर्क में रहें। कल तक प्रदेश को 10,000 बॉयल और प्राप्त हो जाएंगे। प्रतिदिन 50,000 बॉयल रेमेडेसीवीर की आपूर्ति के हिसाब से डिमांड भेजी जाए।

– कोविड से लड़ाई में जीत के लिए ‘टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट’ का मंत्र सबसे महत्वपूर्ण है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं है। सभी निजी एवं सरकारी कोविड टेस्टिंग प्रयोगशालाएं अपनी पूरी क्षमता के साथ टेस्टिंग कार्य करें। किसी भी प्रयोगशाला को टेस्ट करने पर कोई रोक नहीं है। जांच के लिए शुल्क की दर पूर्व में ही तय की जा चुकी है। आरआरटी की संख्या बढ़ाई जाए। क्वालिटी कंट्रोल को प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। टेस्टिंग की वर्तमान क्षमता को दोगुनी किये जाने के ठोस प्रयास हों।

– कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए सभी जनपदों में कोविड बेड की संख्या दो गुनी करने के लिए पूरी तत्परता से कार्यवाही की जाए। स्वास्थ्य विभाग कोविड अस्पतालों में आईसीयू तथा आइसोलेशन बेड के जनपदवार डाटा तैयार कर लें, जिससे कोरोना मरीजों को त्वरित उपचार पूरी सहजता से उपलब्ध हो सके। सभी जिलों में न्यूनतम 200-200 अतिरिक्त बेड बढ़ाये जाने के प्रयास हों।

– लखनऊ के केजीएमयू तथा बलरामपुर चिकित्सालय पूरी क्षमता के साथ डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के तौर पर संचालित किया जाए। इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दें। एरा, टीएस मिश्रा, इंटीग्रल, हिन्द, प्रसाद, सक्सेना तथा मेयो मेडिकल काॅलेज आदि डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल के रूप में क्रियाशील हैं। यहां बेड की बढ़ोतरी की जाए। इन सभी अस्पतालों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। इन अस्पतालों में संसाधनों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।

– लखनऊ व प्रयागराज में मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। प्रयागराज में स्वरूप रानी व युनाइटेड मेडिकल काॅलेज, कॅरियर सहित अन्य सभी चिकित्सकीय संस्थानों में बेड की संख्या बढ़ाने के ठोस प्रयास किए जाएं। नॉन कोविड हॉस्पिटल के सुचारु क्रियान्वयन पर भी ध्यान दिया जाए।

– दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी कामगार/श्रमिकों की टेस्टिंग करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। लक्षणविहीन लोगों को न्यूनतम एक सप्ताह और लक्षणयुक्त लोगों को 02 सप्ताह के लिए अनिवार्य रूप से क्वारन्टीन किया जाए। इनकी व्यवस्थित मॉनिटरिंग हो। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जाना चाहिए।

– राज्य मंत्रिपरिषद ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के निःशुल्क कोविड टीकाकरण कराए जाने का निर्णय लिया है। कोविड से लड़ाई में यह सबसे अहम प्रयास होगा। स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दे।

– स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसके लिए फायर विभाग के वाहनों का उपयोग किया जाए। वर्तमान में प्रदेश में 77 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं। कंटेनमेंट ज़ोन के प्राविधानों को सख्ती से लागू किया जाए। मास्क के अनिवार्य उपयोग के संबंध में प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए। निगरानी समितियों से संवाद बनाकर उनसे फीडबैक लगातार प्राप्त किया जाए।

– अस्पतालों एवं ऑक्सीजन उत्पादन व रीफिलिंग से जुड़ी इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। औद्योगिक इकाइयों में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए गतिविधियां संचालित की जाएं।

– बेहतर कोविड प्रबंधन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। लखनऊ सहित सभी जनपदों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का प्रभावी संचालन सुनिश्चित हो। आईसीसीसी के माध्यम से बेड आवंटन की जानकारी, समय पर एम्बुलेंस की उपलब्धता आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं।

– शुक्रवार रात 08 बजे से सोमवार प्रातः 07 बजे तक की प्रदेशव्यापी ‘साप्ताहिक बंदी’ को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 08 से सुबह 07 बजे तक प्रभावी रहे। इस दौरान आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक इकाइयों को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेंगी। कोविड संक्रमण की रोकथाम में यह महत्वपूर्ण प्रयास होगा।

– ‘108’ एम्बुलेंस सेवा की 50 प्रतिशत एम्बुलेंस का उपयोग कोविड मरीजों के लिए किया जाए। एम्बुलेंस के रिस्पाॅन्स टाइम को कम किया जाए।

#TeamSPCOVIDHelp 18+ Aarogya afghanistan AFGHANISTAN BURNING AmarinderSingh amritmahotsav Anti India Conspiracy App assam BengalBurning BengalViolence Congress ConspiracyAgainstIndia corona Covid 19 CoWin delhi INDIA IndiaAgainstPropaganda IndiaFightsCOVID international media JusticeForPalgharSadhus kerala maharashtra mamata banerjee modi narendra modi oxygen PAKISTAN palgharlynching pressnote rahul gandhi registration Secularism TALIBAN TeamSP Expose TeamSPFactcheck TWITTER uddhav thackeray uttar pradesh Vaccination vaccines west bengal YOGI ADITYANATH

कोरोना से युद्ध जीतने के तीन मूल मंत्र

– रजत



सभी देशवासियों को नमस्कार , दोस्तों आज हमारा देश एक मुश्किल वक्त से गुजर रहा है , कोरोना महामारी पुनः हावी हो चुकी है । इसके पीछे के कारण का यदि अवलोकन करेंगे तो हम पायेंगे की हम सबने बीते कुछ दिनों में सतर्कता और आवश्यक बचाव नीयमों का पालन नहीं किया और लापरवाह होने के कारण कोरोना को बल प्रदान कर दिया ।

यह महामारी वैश्विक है , अर्थात हर देश स्वयं इससे जूझ रहा है , कोई बड़ा मुल्क मसीहा बनकर नहीं आने वाला , आज हर एक भारतवासी की जिम्मेदारी है अपना मसीहा स्वयं बनने की , समय समय पर हाथ धोकर , मास्क लगाकर , सामाजिक दूरी का पालन कर के , आवश्यक हो तभी बाहर निकल कर , ये सब हमारी शक्तियाँ हैं जो हमें नीजी तौर पर प्रयोग करनी होंगी यदि इस युद्ध में हमें जीत हासिल करनी है तो ।

प्रथम लॉकडाउन को आज लगभग एक वर्ष पूर्ण हो चुका है , हम सबने उस कष्टदायक दौर की पीड़ा महसूस की और टी.वी. के माध्यम से देखी भी है । तो क्या सीखा हमने , क्या है एक वर्ष के अनुभव का निचोड ? आइये देखते हैं कि एक नागरिक के तौर पर हम क्या योगदान दे सकते हैं इस युद्ध में –

सर्वप्रथम , हमें जिला स्तरीय सुविधाओं का अवलोकन करना होगा और अपने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को नियमित करने हेतु सोशल मिडीया पर या संबंधित अधिकारी को बोलना होगा , जिसमें हमारी TeamSP आपका सहयोग कर सकती है ।
उदाहरण के तौर पर ,क्या दिल्ली या सूरत में 1000 बेड़ का अस्पताल बिहार के चंपारण में बैठे मनोज प्रजापति की माँ के काम आयेगा ? जी नहीं , मनोज को चंपारण की मौजूदा व्यवस्था का अवलोकन और आवश्यक सुधार को सामाजिक मंचों पर उठाना होगा । इस प्रकार अगर भारत के हर जनपद से 10 जागरुक नागरिक इस प्रकार की रिपोर्ट साझा करने लगे तो कोरोना में दिये जा रहे फंड एवं संसाधनों का उच्चतम उपयोग सुनिश्चित हो पायेगा ।

द्वितीय , हमें यह समझना होगा की हर एक सुरक्षित व्यक्ति 22 लोगों की सुरक्षा की गारंटी है । अगर आप टीकाकरण हेतु मान्य श्रेणी में आते हैं , तो बगैर किसी विलम्ब के टीकाकरण करवाइये । अफवाहें पोलियों के वक्त भी थीं , उनपर ध्यान देने से बचें ।

तीसरा एवं सबसे महत्वपूर्ण , रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढायें । हमारे देश की धरोहर ‘‘आर्युवेद’’ में एैसे सैकडों घरेलू उपाय हैं जो नियमित प्रयोग से ही हमें सशक्त कर देते हैं , जैसे सुबह खाली पेट गरम पानी का सेवन , दिन में 1 से 2 बार काढ़े का सेवन , योग एवं प्राणायाम , नियमित कपूर अथवा घी के दिये को जलाना जो हवा से बैक्टीरिया समाप्त करते हैं एवं नीम तथा तुलसी का सेवन । बगैर ज्यादा खर्च और लीवर में केमिकल युक्त एैलोपेथ दवाइयाँ डाले आप खुद को एक सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं ।

तो दोस्तों इन कुछ सुझावों को देशहित में पालन करके हम अपनी देशभक्ति का प्रमाण दे सकते हैं , और यह भी एक सच्चाई है कि इस धरती पर कोई भी देश इतना विकसित कभी नहीं हो सकता की अपनी आबादी के 10 प्रतिशत लोगों के भी एक साथ बिमार पड जाने पर आवश्यक संसाधन मुहैया करा सके , तो एैसी वैश्विक महामारी में हमारे पास सर्वौत्तम विकल्प बस यही है कि हम बचाव के साधनों का पूर्णतः प्रयोग करें और हर व्यक्ति अपने घर में 100 प्रतिशत बचाव साधनों का प्रयोग स्वयं सुनिश्चित करें।आपके घर की दहलीज पर योद्धा के समान डट कर कोरोना को रोकिये , देश खुद ब खुद सुरक्षित हो जायेगा ।

TeamSP समय समय पर जागरुकता अभियान के संचालन द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव की सलाह देती रहती है , और आज भी देशवासियों से यही कहना है कि आज विश्व को भारत ही रास्ता दिखायेगा , हम दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता हैं , हमारे हर घर में औषधियां हैं , हम हर शाम उनकी पूजा अर्चना करते हैं , आइये हम सब भारतवासी आज ये प्रण लें की अपनी सभ्यता और संस्कृति के उपयोग से इस युद्ध में विजय प्राप्त कर दुनिया में सनातन शक्ति का ध्वज बुलंद करेंगे । एक मूल मंत्र अपनाइये , अपने घर में सबको जागरुक करिये और जनपद में 10 लोगों को , इस प्रकार लघु केंद्रित लक्ष्यों के साथ एक बडे बदलाव का सशक्त सवेरा जल्द ही भारत की पावन भूमि पर अपनी स्वर्णिम किरणें बिखेरता दिखेगा ।

जय हिंद , जय श्रीराम , भारत माता की जय

Please note: Views expressed are those of the author.

मेरे साधुओं को क्यूं मारा?

– Sunny

कभी मेैं करपात्री, कभी कल्पवृक्ष गिरी, कभी सुशिल्लगीरी होता हूं
लेकिन हर बार अन्याय का शिकार मैं हि होता हूं।

हम सरल और निहत्ते थे
वाह रे गाज़ब के तेरे गाजी थे
सादगी और सरलता से कौन इतना डरता है
वहीं जिसके दिल और खून में शैतान बस्ता है

हुए बोहत खुश पत्थर से मार के
अपनी नीच औकात दिखा के
भूल मत मेरी बरी भी आएगी
मेरे मरते समय की मुस्कुराहट से तेरी जान निकाल जाएगी

गुस्ताखी तो तू अब कर चुका अब मत पछता
मेरे खून का कतरा तेरे कौम के नसीब में दोजख लिख चुका।




Please note: Views expressed are those of the author.

एक बार फिर, दोनों साधुओं को नमन

– सुभाष चन्द्र

पालघर साधुओं की बरसी पर उन्हें नमन –
सुप्रीम कोर्ट का नकारात्मक आचरण,
हिन्दू समाज की सहष्णुता को चुनौती है –

आज से पूरे एक वर्ष पूर्व आज के ही दिन
पालघर में कल्पवृक्ष गिरी महाराज और
सुशीलगिरी महाराज की उनके ड्राइवर
समेत 300 लोगों की भीड़ ने नृशंश हत्या
कर दी थी –जिसे अंग्रेजी में मॉब लिंचिंग
कहते हैं —

मॉब लिंचिंग जब किसी हिन्दू की होती
है तो लिबरल मीडिया में सन्नाटा छाया
रहता है लेकिन ये लिंचिंग जब किसी
मुस्लिम की होती है तो सारे सेकुलर
विपक्ष और लुटियन मीडिया में विधवा
विलाप होता है —

दोनों आदरणीय साधुओं को श्रद्धांजलि
उनकी आत्मा की शांति के लिए पुनः
प्रार्थना करता हूँ हालाँकि न्याय मिलने
के अभाव में उनकी आत्मा को शांति
नहीं मिल सकती —

उन साधुओं को श्रद्धांजलि देने के साथ
ही मैं सुप्रीम कोर्ट के हठ की भी घोर
निंदा करता हूं जो उन्होंने साधुओं की
हत्या के लिए CBI जांच के आदेश
देना भी उचित नहीं समझा –आखिर
अदालत को क्या समस्या थी इस
जांच के आदेश देने में -ये सोचने का
विषय है —

अदालत का ये आचरण निंदनीय है जिस
पर मैं उनके अब तक दिखाए गए इस
नकारात्मक फैसले के प्रति “असहमति”
जताता हूं –Right to Dissent मेरा
अधिकार है —


अदालत ने साधुओं के लिए CBI जांच
के आदेश ना दे कर हिन्दू समाज की
सहिष्णुता को चुनौती दी है –उन्हें ये
आभास होना चाहिए कि हिन्दू समाज
प्रतीक्षा कर सकता है मगर “सर तन
से जुदा” करने के मार्ग पर नहीं चल
सकता —

मेरी बात हो सकता है किसी को उचित
ना लगे मगर सत्य यही है कि साधुओं की
हत्या उद्धव के चीफ मिनिस्टर बनने के
मात्र साढ़े 4 माह बाद हुई और उसके
कुछ दिन बाद से ही उद्धव ठाकरे की
महाविनाश अघाड़ी सरकार संकट
झेल रही है –
उद्धव खुद मानसिक तौर पर शांति से
नहीं बैठ पाए हैं —

ये लोग समझें या ना समझें, साधुओं का
श्राप महाविकास अघाड़ी सरकार को ले
डूबा है और अब भी अगर ये लोग नहीं
सम्हले, तो ना जाने क्या क्या झेलना
पड़ेगा —

महाराष्ट्र में गंदगी की सफाई के लिए
और अनेक छुपे हुए कारनामों को बाहर
लाने के लिए साधुओं ने अपना बलिदान
दिया –मेरा विश्वास है, उनके लिए एक
दिन वांछनीय जांच जरूर होगी मगर
वो कितनी सार्थक होगी, इतने समय के
बाद, ये कहना कठिन है परन्तु कुछ
तो बाहर आएगा —

एक बार फिर दोनों साधुओं को नमन –

(सुभाष चन्द्र)
“मैं वंशज श्री राम का”
16 /04/2021




Please note: Views expressed are those of the author.

What is TeamSP?

Vikram Gupta

Team SP is a set of like-minded youngsters who believe in भारत प्रथम – India First with a belief based on 4S

What? – The Ecosystem

Satya सत्य – With the Truth, We Stand
Sanatan सनातन – Follow Eternity or Concept of Truth
Swadeshi स्वदेशी – Belief of Self-Sustenance
Sarvpratham सर्वप्रथम – Truth coupled with Self-Sustenance makes us the Best

Motto of Team SP – With the Truth, We Stand

How?

Team SP tries to contribute, bringing facts to the fellow countrymen, to make India The Best

India, being a Democracy, must follow a Neat & Clean Politics which can only happen with an Honest, Sincere & Corruption Free Government

The Motto of Team SP can be achieved by supporting the Government in various ways –

Bring the Facts in front – To the People & To the Government, meaning thereby becoming Back End Support to the Fair Systems of Democracy

Why?

India, a 70-year-Old Democracy which was being run on Old Systems after Independence & as the time changed, there exists a serious need to bring in professionalism, transparency to achieve Growth in this competitive world

The Year 2014, with the New Government in Place, gave a New Direction for the Growth of India, henceforth, Government decided to bring in Tough Reforms

However, bringing these reforms to the India -People of India need to Accept Changes with a New Thought Process Conducive to Present Conditions

Team SP Supports

A Space to Express & contribute to facts for a better New India

Right to Speech for Every Individual within Legal Framework

Justice for Everyone

Who?

One & All

A Chance
Join Team SP for India of Sanatan Values

Vikram Gupta, TeamSP.

Design a site like this with WordPress.com
Get started