— कुमार हर्ष .
नमस्कार साथियो,
आज वैश्विक महामारी कोरोना भारत मे तेजी से फैल रही है। आज केंद्र सरकार या राज्य सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन इस महामारी के समय जब विपक्ष को सरकार के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए, तब आज कुछ विपक्षी पार्टीयाँ राजनीति करने का कार्य कर रहे हैं। मैं आपको कुछ उदाहरण देना चाहूंगा कि कैसे कुछ विपक्षी पार्टी महामारी में राजनीति कर रहे हैं, वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देखिए ये सिर्फ ट्वीट करके सरकार के खिलाफ लिखेंगे या भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश करेंगे, आज तक ये लोग किसी एक आदमी की भी मदद नही कर सके। एक और उदाहरण है जैसे, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जो कोरोना वैक्सीन को किसी पार्टी विशेष का वैक्सीन बता रहे थे, आज वो कह रहे हैं कि भारत मे वैक्सीन की कमी हैं।यह लोग जमीन पर कभी सामने नही आये लेकिन ये लोग बता रहे है कि भारत विफल हो गया है। इन लोगो से में एक प्रश्र्न पूछना चाहूंगा ‘ आप किसी एक व्यक्ति का नाम बताए जिसे इस महामारी में आपने मदद की?’ इन्हें इस बात का भी दर्द हो रहा है कि भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत कई देश को भारत ने वैक्सीन क्यों भेजी। मैं इन सभी लोगो को इस प्रश्न का उत्तर देना चाहूंगा , भारत ने WHO समेत कई देशों की मदद इसीलिए की क्योकि जब दूसरे देश मुसीबत में थे तब भारत ने उनकी मदद कर मानवता और भारत की वसुघैव कुटुंबकम की विचारधारा को आगे बढ़ाया। उसी का परिणाम है कि आज जब भारत के स्थिति अच्छी नही है तब दूसरे देश भी भारत की सहायता कर रहे हैं। एक और बात जो मैं कहना चाहूंगा कि आज भारत मे ऑक्सीजन वेंटिलेटर की कमी इसीलिए है क्योंकि कुछ लोग इस महामारी में पैसा कमाने के लिए इन सभी चीजों को इक्कठा कर ज्यादा दाम में बेच रहे है , जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं जनता की भी होनी चाहिए, ये लोग जो जमाखोरी कर रहे हैं वो लोग मानवता के लिए खतरा हैं। आम जनता को यह समझना चाहिए कि हम किसी की मदद कैसे कर सकते है इस महामारी में , तथा राजनेताओें को राजनीति का कुचक्र समाप्त कर अपने समस्त संसाधनों एवं समर्थकों को एकजुट कर देश सेवा के इस बहुमूल्य अवसर पर प्रतिभागी बनकर आना चाहिये।
Views expressed are those of the author.